January 26, 2026

300 करोड़ का बजरमुड़ा महाघोटाला : अब बच नहीं पाएंगे लूट के सरगना, सबको जाना होगा जेल!…

WhatsApp Image 2025-06-17 at 13.03.14_fb8b0973

रायगढ़। बजरमुड़ा में हुए मुआवजा घोटाले में आखिरकार एक बड़ा सिर कटा तत्कालीन राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अशोक मार्बल को सरकार ने निलंबित कर दिया है। लेकिन शिकायतकर्ता दुर्गेश शर्मा ने इसे महज़ पहली गिरफ़्तारी बताया है और चेतावनी दी है — “अब इस संगठित लूट में शामिल हर अफसर, पटवारी, बाबू और फर्जी लाभार्थी की जगह सिर्फ़ और सिर्फ़ जेल है!”

🔴 300 करोड़ की लूट, सरकारी खज़ाने का सुनियोजित बलात्कार!
🔴 राजस्व विभाग की मिलीभगत, काग़ज़ों पर किसानों को करोड़पति बनाकर रचा गया देश का सबसे बड़ा मुआवज़ा घोटाला!

दुर्गेश शर्मा ने रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से दो टूक मांग की है:

जिन भी फर्जी किसानों के खाते में मुआवजा राशि डाली गई, उनके बैंक खातों को तुरंत सीज़ किया जाए।
➡ पूरा पैसा वसूल कर, आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

🔥 घरघोड़ा के वर्तमान एसडीएम भी सवालों के घेरे में!
दुर्गेश शर्मा ने खुलकर आरोप लगाए हैं कि— “वर्तमान एसडीएम इस घोटाले की जांच को दबाने और दोषियों को बचाने में जुटे हैं। उनकी भूमिका की निष्पक्ष जांच हो और तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई हो।”

यह सिर्फ घोटाला नहीं, बल्कि जनधन पर हमला है किसानों के हक को लूटने का षड्यंत्र है।
हर वो अफसर, हर वो बाबू, हर वो दलाल जो इस बंदरबांट में शामिल था — अब जनता उसे पहचान चुकी है।

🛑 अब सिर्फ निलंबन नहीं चलेगा — जेल, ज़ब्ती और ज़मानत रद्दीकरण चाहिए!
🛑 यह मुआवजा नहीं, यह मुनाफाखोरी की मशीन थी, जिसमें गरीबों के नाम पर दौलत की दीवारें खड़ी की गईं!

👉 अब वक्त है कि छत्तीसगढ़ सरकार यह साबित करे कि वह भ्रष्टाचारियों की नहीं, आम जनता की सरकार है।