January 23, 2026

धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर

IMG-20260123-WA0006.jpg

घरघोड़ा!धान मंडी कुडूमकेला (TSS) द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र कुडूमकेला को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक आधुनिक वाटर फ़िल्टर प्रदान किया गया। इस पहल से स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं तथा स्टाफ को अब स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलेगी।
वाटर फ़िल्टर प्रदान करने के अवसर पर डीओ प्रदुमन पाणिग्राही, धान मंडी प्रबंधक कन्हैया लाल साव, जिला नोडल अधिकारी कमलेश गुप्ता एवं ऑपरेटर संतोष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए धान मंडी कुडूमकेला के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ पेयजल स्वास्थ्य सेवाओं की मूल आवश्यकता है, और ग्रामीण क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केंद्रों में इस प्रकार की सुविधाएं मरीजों के स्वास्थ्य संरक्षण में अहम भूमिका निभाती हैं।
धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की इस पहल से क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता देखी गई और ग्रामीणों ने इसे स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।