January 25, 2026

नगर पंचायत लैलूंगा में शिक्षा को मिलेगा नया आधार

IMG-20260122-WA0007.jpg

डीएमएफ मद से शासकीय कन्या हाई स्कूल का बनेगा भव्य नवीन भवन

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने 77.32 लाख रुपए की दी प्रशासकीय स्वीकृति

रायगढ़!नगर पंचायत लैलूंगा में बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। शासकीय कन्या हाई स्कूल के लिए नवीन भवन निर्माण हेतु कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से 77 लाख 32 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से विद्यालय की अधोसंरचना सुदृढ़ होगी और छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि नवीन भवन के निर्माण से वर्तमान में संचालित विद्यालय को पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। भवन में अतिरिक्त कक्षों के साथ विज्ञान प्रयोगशाला सहित सभी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे छात्राओं को सैद्धांतिक अध्ययन के साथ-साथ प्रयोगात्मक शिक्षा का भी समुचित अवसर मिलेगा। इससे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा छात्राओं की उपस्थिति और निरंतरता में भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिलेगी।
नवीन भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों तथा समयबद्ध पूर्णता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि छात्राएं शीघ्र ही नवीन भवन का लाभ उठा सकें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद का प्रभावी उपयोग करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। खनन प्रभावित क्षेत्रों में नियमों के अनुरूप स्वीकृत राशि से अधोसंरचना विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इन प्रयासों से जहां क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है, वहीं आम नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।