January 26, 2026

घरघोड़ा क्षेत्र में डीजल चोरी का आतंक, वाहन चालक और मालिक परेशान

IMG-20260111-WA0003.jpg

घरघोड़ा!घरघोड़ा थाना क्षेत्र के जामपाली, कटंगडीही और टेंडा नवापारा इलाकों में इन दिनों वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर खड़ी गाड़ियों के टैंकों से डीजल निकाल ले रहे हैं, जिससे वाहन चालक और गाड़ी मालिक खासे परेशान हैं।
स्थानीय वाहन चालकों का कहना है कि सुबह जब गाड़ी स्टार्ट करने पहुंचते हैं तो टैंक खाली या आधा मिलता है। कई मामलों में गाड़ी रास्ते में ही बंद हो जा रही है, जिससे समय और पैसे दोनों का नुकसान हो रहा है। ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहनों को चोर खास तौर पर निशाना बना रहे हैं।

गाड़ी मालिकों, चालकों के अनुसार, डीजल चोरी का यह धंधा संगठित तरीके से किया जा रहा है। कुछ इलाकों में लगातार घटनाएं होने के बावजूद अब तक चोरों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।
वाहन मालिकों और चालकों ने घरघोड़ा पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और डीजल चोरी करने वाले गिरोह का जल्द खुलासा एवं कार्यवाही करने की मांग की है।

अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन इस बढ़ती समस्या पर कब तक प्रभावी कार्रवाई करता है!