ओ पी जिंदल मेमोरियल ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता

15 जनवरी से 21 जनवरी तक घरघोड़ा में
डग आउट का आनंद लेंगे खिलाड़ी

टीमों में रणजी ट्रॉफी बोर्ड ट्रॉफी के खिलाड़ी भाग लेंगे


घरघोड़ा।घरघोड़ा में विगत 41वर्षों से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन होता आ रहा है,इस वर्ष प्रतियोगिता का 42वां वर्ष है,ओ पी जिंदल मेमोरियल आल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष 15 जनवरी से 21 जनवरी 26 तक होगा।
प्रतियोगिता में रांची,राउरकेला, रायपुर, बृजराजनगर,रायगढ़, जशपुर,ओ पी जिंदल क्रिकेट एकेडमी ऑल स्टार घरघोड़ा, एन टी पी सी तिलाईपाली जैसे अच्छी टीमों को प्रवेश दिया गया है,
जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया किइस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिस तरह डग आउट की व्यवस्था खिलाड़ियों के बैठने के लिए रहती है वही व्यवस्था घरघोड़ा स्टेडियम में रहेगा। टीमों में रणजी ट्रॉफी,बोर्ड ट्रॉफी खेले हुए खिलाड़ी मा बैगीन डोकरी के पावन धरा पर अपना कौशल दिखाएंगे जिसका आनंद यहां क्षेत्र के खेल प्रेमी जनता लेगी।
मैच 35,35ओवर का नाकआउट आधार पर खेला जाएगा ,
आयोजन समिति तैयारी प्रारंभ कर चुकी है, टर्फ विकेट पर मैच खेला जाएगा,सफेद बॉल, कलर ड्रेस में मैच खेला जाएगा।
आल स्टार अध्यक्ष मनोज बिस्वाल सचिव उमेश शर्मा , किशोर पटनायक विजय शर्मा, राजेश मित्तल,अमित बोहिदार, धनंजय चौबे धीरू सिन्हा, नागेंद्र सिंह,विकाश शर्मा, मनीष बोहिदार, आशीष शर्मा,अश्वनी दर्शन,अनुराग सिंह,आलोक दुबे,आशिफ खान,मोहर यादव,
आयोजन समिति अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा अपने पूरी टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं,
खेल के विकाश के जिंदल पावर लिमिटेड तमनार लगातार उच्च स्तरीय प्रयास करता है खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा एकेडमी भी संचालित कर रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं बड़े महानगरों की सुविधा खिलाड़ियों को मिल रही है।

- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

