March 13, 2025

श्याम भोजवानी का बढ़ता जनाधार जीत की ओर अग्रसर,वार्ड क्रमांक 02 से हैँ भाजपा प्रत्याशी

IMG-20250206-WA0081.jpg

घरघोड़ा: नगर पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 02 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी श्याम भोजवानी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। विश्वस्त सूत्रों और स्थानीय माहौल के अनुसार, जनता का रुझान पूरी तरह से उनके पक्ष में दिख रहा है, जिससे उनकी जीत पक्की मानी जा रही है।

श्याम भोजवानी इससे पहले वार्ड क्रमांक 08 से लगातार दो बार पार्षद रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने वार्ड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ बनी हुई है। इस बार वार्ड 02 से चुनावी मैदान में उतरकर उन्होंने अपने प्रभावशाली जनसंपर्क अभियान के जरिए मतदाताओं का दिल जीत लिया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भोजवानी ने अपने पिछले कार्यकालों में क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया है। यही कारण है कि जनता एक बार फिर उन्हें नगर पंचायत में बतौर पार्षद देखना चाहती है।

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह है। उनका मानना है कि श्याम भोजवानी की जीत न सिर्फ वार्ड के विकास को आगे बढ़ाएगी, बल्कि नगर पंचायत में पार्टी की स्थिति को भी और मजबूत करेगी।

अब सभी की नजरें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं, लेकिन मौजूदा समीकरणों को देखते हुए श्याम भोजवानी की जीत लगभग तय मानी जा रही है, जिससे वे पार्षद के रूप में हैट्रिक पूरी करने की ओर अग्रसर हैं।