18.55 लाख के गबन का मामला: उच्च शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। रायपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव पर 18,55,289 रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप लगा है। सरस्वती नगर थाना, रायपुर में उनके खिलाफ धारा 409 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गोपनीय जांच में हुआ खुलासा : 7 नवंबर 2023 से 3 मार्च 2025 के बीच आकाश श्रीवास्तव ने अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने से पैसे निकाले और इसे अपने व सहयोगियों के खातों में ट्रांसफर किया। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सामने आया कि आरोपी ने सरकारी धन को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के अपने खातों में स्थानांतरित किया।

साजिश के तहत धन ट्रांसफर : सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम देने के लिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के खातों का इस्तेमाल किया। बाद में इन खातों से धनराशि को ऑनलाइन ट्रांसफर कर अपने इस्तेमाल में लिया।

सस्पेंड, अब होगी कानूनी कार्रवाई : घोटाले के खुलासे के बाद उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर ने आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक, भोपाल (मध्यप्रदेश) को पत्र भेजकर आरोपी के चरित्र सत्यापन की पुष्टि करने का निर्देश दिया गया है।
क्या कहती है पुलिस? : सरस्वती नगर थाना प्रभारी के अनुसार, “शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के बैंक खातों की जांच की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।”
सरकारी तंत्र में वित्तीय अनियमितताओं का यह मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या इस घोटाले में अन्य अधिकारी भी शामिल हैं? पुलिस की जांच से ही सच सामने आएगा।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

