घरघोड़ा में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 52 मवेशियों को छुड़ाया

डॉयल 112 और गौ सेवकों की संयुक्त कार्रवाई, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
घरघोड़ा (रायगढ़) – थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में बीती रात मवेशी तस्करी की बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस और गौ-सेवा संगठन की संयुक्त कार्रवाई में दो पशु तस्करों को 52 मवेशियों के साथ पकड़ लिया गया। क्रूरतापूर्वक तस्करी कर रहे आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई की रात डॉयल 112 को मवेशी तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। इस पर डॉयल 112 की टीम ने तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव को सूचित किया और ग्राम कंचनपुर मेन रोड पर दबिश दी। वहां गौ-पुत्र सेना के सदस्यों की मदद से दो पशु तस्करों को पकड़ा गया, जो 52 मवेशियों को भूखा-प्यासा, मारते-पीटते हुए बूचड़खाने की ओर ले जा रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम रामसिंह सिदार (52) एवं सुखसाय सिदार (26) हैं, जो ग्राम कटघरा बैस्कीमुड़ा, थाना लैलूंगा के निवासी हैं। पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित थाने लाकर, गौ-पुत्र सेना के घुदास महंत की लिखित शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 190/2025 के तहत मामला दर्ज किया।

आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई गौ-तस्करी पर बड़ी रोकथाम मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में पशु संरक्षण और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की गंभीरता और प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई है।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

