डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार में फेरबदल, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जारी किया आदेश

डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत को धरमजयगढ़ एसडीएम का प्रभार

भू अभिलेख के अधिकारियों को आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र बनाने की दी गई जिम्मेदारी

रायगढ़/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज राजस्व अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। रायगढ़ जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत को धरमजयगढ़ का नया एसडीएम बनाया गया है। वहीं धरमजयगढ़ के एसडीएम धनराज मरकाम को जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है। उन्हें यहां पदस्थ डिप्टी कलेक्टर द्वय रेखा चंद्रा और प्रवीण कुमार भगत द्वारा संभाले जा रहे शाखाओं की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शासन द्वारा स्थानांतरण उपरांत डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा को मुंगेली और घरघोड़ा के एसडीएम डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर को सूरजपुर जिले के लिए भारमुक्त कर दिया गया है।

भू-अभिलेख के अधिकारियों को आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र बनाने की दी गई जिम्मेदारी
तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के सामूहिक हड़ताल में चले जाने के फलस्वरूप तहसीलों में छात्र छात्राओं के आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी भू अभिलेख के अधिकारियों को दी गई है। कलेक्टर चतुर्वेदी के द्वारा इस बाबत जारी आदेश के अनुसार अधीक्षक भू अभिलेख प्रियंका राठिया को रायगढ़, पुसौर और खरसिया तहसील अंतर्गत प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आशा रानी खूंटे, अधीक्षक को घरघोड़ा और तमनार, दिव्या वैद्य, सहायक अधीक्षक को लैलूंगा और मुकडेगा तथा रूपलाल सिदार, सहायक अधीक्षक को धरमजयगढ़, छाल और कापू तहसील अंतर्गत आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने का जिम्मा दिया गया है।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

