बैटरी चोर गिरोह पर पुलिस की करारी चोट, दो आरोपी गिरफ्तार

घरघोड़ा, रायगढ़।थाना घरघोड़ा पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही बैटरी चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए दो सक्रिय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों से कुल चार बैटरियां बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹30,000 बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जिला जेल रायगढ़ भेज दिया है।

● दो अलग-अलग मामलों का हुआ खुलासा

पहला मामला:
8 अगस्त को अमलीडीह निवासी संदीप सिंह (42 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 4-5 अगस्त की रात को राजपूत मन्नू ढाबा (भालुमार) के बंद कमरे से अज्ञात चोरों ने दो बैटरियां चुरा लीं। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 198/2025, धारा 331(4), 305(क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

दूसरा मामला:
इसी दिन बैहामुड़ा निवासी मनोज राठिया (25 वर्ष) ने रिपोर्ट दी कि उसके ट्रैक्टर से दो बैटरियां चोरी हो गई हैं। इस संबंध में अपराध क्रमांक 199/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
● मुखबिर तंत्र और सघन पूछताछ से टूटा चोरों का जाल
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर बायपास रोड, घरघोड़ा से पत्थलगांव (जशपुर) निवासी दो आरोपियों – शिव चक्रवर्ती (19 वर्ष, ग्राम सरसमाल) और सूरज सिंह चौहान (21 वर्ष, ग्राम बुढ़ाडांड) को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभ में आरोपियों ने चोरी से इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने घरघोड़ा आकर रेकी करने और बैटरी चोरी की बात कबूल की। चोरी की गई चारों बैटरियां पावरग्रिड चुहकीमार के पास नर्सरी के गड्ढों में छिपाकर रखी गई थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
● अन्य वारदातों की भी थी तैयारी
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अन्य स्थानों पर भी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से आगे की घटनाएं टल गईं।
● टीम को मिली सराहना
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और भानुप्रताप चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

