January 26, 2026

भव्य केदारनाथ के पंडाल पर विराजे गजानंद…

IMG-20250830-WA0041.jpg

घरघोड़ा।. विगत सात वर्षों से बोईरदादर स्थित कृष्ण वाटिका
कालोनी में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कालोनी के निवासीयों ने भगवान केदार नाथ ज्योति र्लिंग के मंदिर के स्वरुप को, पंडाल के रुप में बनाने का सराहनिय निर्णय लिया, जिससे जो भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन
के लिए नहीं जा पाते उन्हें कृष्ण वाटिका में ही, दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो और कालोनी वासियों की इस कामना को पूर्ण करने में अमित टेण्ट के संचालक अमित सोनी एवं
उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया है, यह पंडाल 60 फीट ऊंचा है जिसमें 7 फीट की प्रतिमा की पूजा हो रहीं हैं एवं इसमें इस्तेमाल किया गया कपड़ा सीधे सूरत से लाया गया है इसे बनाने में 20 कारीगरों ने 10 दिन दिनरात मेहनत की है इसको
सजाने में थर्माकोल का आकर्षक काम बापी दा ने किया है। साथ ही समिति के सदस्यगण अध्यक्ष अमित तिवारी, सचिव – विनय त्रिपाठी, सांस्कृतिक सचिव लोकनाथ साहू, कोषाध्यक्ष – अश्विन श्रीवास, संरक्षक पवन झा, उदयनारण सिंह, अरूण झा, विशेष सहयोग कर्ता राजूलोचन बेहरा, रमेशपेशवानी, दिग्विजय सिंह, पंकज महथा, पुष्पेंद्र चंद्रा, दिनेश यादव, मुकेश कुमार, उत्तम साहू, एवं समस्त कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान
रहा। समिति द्वारा 30 तारीख को भजन संध्या एव 31 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसका रायगढ़ वासी भी लाभ ले सकें। इस आयोजन में अमित तिवारी और कृष्ण वाटिकावासियों का विशेष योगदान रहा।