January 26, 2026

फिकल स्लज मेनेजमेंट से होगा पर्यावरण का सुधार घरघोड़ा के बड़े गुमड़ा में हुआ यूनिट का संचालन

IMG-20250902-WA0020.jpg

घरघोड़ा । कलेक्टर तथा मिशन संचालक मयंक चतुर्वेदी के सफल निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ जितेंदर यादव के सफल मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोड़ा विनय चौधरी के नेतृत्व में फिकल स्लज मैनेजमेंट का पहली बार इस क्षेत्र में प्रारम्भ किया गया है। विकास खंड के बड़े गुमड़ा में इस वैज्ञानिक पद्धति का मैनेजमेंट का क्रियान्वयन होने से केवल इस क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण का निर्माण ही नहीं बल्कि स्वच्छ भारत मिशन की पहल से हवा, पानी, व मिट्टी के सेहत में व्यापक सुधार भी होगा।
ग्राम पंचायत बड़े गुमड़ा में लगे इस वैज्ञानिक पद्धति से लगे इस संयंत्र से आस पास के क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे टॉयलेट टेंक व गड्ढा में जमा मानव मल , गंदगी व कीचड़ के सुरक्षित निपटान की समस्या का समाधान होने से छेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। पहले केवल गलियों की सफाई होती थी, परन्तु टायलेट टेंको में जमा गंदगी वर्षों तक बनी रहती थी , जिससे भूजल दुषित होने, दुर्गन्ध फैलने तथा कई तरह के बीमारी फैलने का खतरा बना रहता था, इसका निराकरण हेतु स्वच्छ भारत मिशन ने एक जागरूकता अभियान चलाकर टायलेट टैंकों के गंदगी का वैज्ञानिक निपटान करने के उद्देश्य से इस क्षेत्र के बड़े गुमड़ा में इस आधुनिक प्लांट का स्थापना किया गया है, इस सयंत्र से केवल मानव मल का निपटान ही नहीं बल्कि इस पद्धति से आधुनिक मशीनों द्वारा मल निकासी कर उसे ट्रैक्टर, टैंकर से ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुँचाया जायगा, इस पहल से गांव गलियों में फैल रहा दुर्गन्ध समाप्त होगा साथ ही पानी व मिट्टी की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा एवं बीमारियों का खतरा घटेगा, इस महत्वपूर्ण कार्य मे स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक प्रभारी लता भगत सहित ग्राम पंचायत बड़े गुमड़ा के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक सहित पंचायत पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।