एनटीपीसी तलईपल्ली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन

रायगढ़।एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान परियोजना द्वारा प्रभात फेरी, श्रमदान, कर्मचारियों हेतु नारा लेखन प्रतियोगिता, बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान जैसे अनेक आयोजन किए गए।

अभियान के अंतर्गत सफाईमित्रों को उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी तलईपल्ली ने सभी कर्मचारियों से वर्ष में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता कार्यों के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता की शपथ भी ली। अभियान के माध्यम से परियोजना ने कर्मचारियों एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। यह पहल एनटीपीसी तलईपल्ली के स्वच्छ और स्वस्थ समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

