January 26, 2026

खबर का असर: घरघोड़ा–धरमजयगढ़ रोड पर शुरू हुआ सुरक्षा कार्य, प्रशासन ने दिखाई सक्रियता

IMG-20251009-WA0004_copy_528x397.jpg

घरघोड़ा। आखिरकार “घरघोड़ा–धरमजयगढ़ रोड बना मौत का जाल” वाली खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। वर्षों से उपेक्षित इस मुख्य मार्ग पर अब प्रशासन हरकत में आ गया है। जहां पहले गहरी खाई और मिट्टी कटाव के बावजूद सुरक्षा रेलिंग तक नहीं थी, वहीं अब सड़क किनारों पर रेलिंग लगाने और मिट्टी समतल करने का कार्य शुरू हो गया है।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने मौके का निरीक्षण कर खतरनाक मोड़ों और कटाव वाले हिस्सों पर अस्थायी घेराबंदी लगाई है। साथ ही मजदूरों द्वारा मिट्टी भराई और सड़क किनारे सुरक्षा दीवार तैयार करने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाई, जो सराहनीय है। अब लोगों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही पूरा मार्ग सुरक्षित हो जाएगा और हादसों की संभावना खत्म होगी।

हालांकि लोगों ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है, कार्य की गुणवत्ता और स्थायित्व पर भी ध्यान देना जरूरी है। अगर काम आधा-अधूरा हुआ तो फिर वही पुरानी स्थिति लौट आएगी।

जनता की आवाज बनी खबर — और आखिरकार जागा प्रशासन।
अब यह देखना होगा कि यह सक्रियता कितने दिन कायम रहती है और क्या सच में घरघोड़ा–धरमजयगढ़ रोड एक सुरक्षित मार्ग में तब्दील हो पाएगा।

👉 खबर का असर दिखा — काम शुरू, अब देखना है कब तक पूरा होता है काम और कितनी मजबूती से किया जाता है।