शिक्षक फेडरेशन घरघोड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए अश्वनी दर्शन

राहुल डनसेना निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित

घरघोड़ा।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन घरघोड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में अश्वनी दर्शन को निर्विरोध चुना गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा हाल ही में आयोजित एक भव्य समारोह में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

निर्वाचन प्रक्रिया की देखरेख जिला कार्यकारिणी और प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष आदरणीय संतोष पाण्डेय जी भी उपस्थित थे, जिन्होंने अश्वनी दर्शन को निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी दर्शन ने अपने संबोधन में कहा, “मैं अपने सभी साथी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास कर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए निर्विरोध चुना है। मैं अपनी टीम के साथ मिलकर ब्लॉक के शिक्षकों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने का प्रयास करूंगा।”
साथ ही जल्द ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट हैं और अश्वनी दर्शन के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनोद मेहर जिला चुनाव प्रभारी दिलीप लहरें विजेंद्र चौहान इंद्रजीत शर्मा घरघोड़ा चुनाव प्रभारी एस कुमार सारथी के साथ जिला के पदाधिकारी एवं बहुत बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित हो कर चुनाव गरिमा पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए ।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

