घरघोड़ा पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम बरामद कर भेजा जेल

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने सड़क किनारे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट 3 नवंबर 2025 को ग्राम कोगनारा निवासी दिलीप राठिया (उम्र 31 वर्ष) ने थाना घरघोड़ा में दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 2 नवंबर की रात करीब 8 बजे वह अपने भतीजे भानु राठिया के साथ रोजी-मजदूरी का कार्य कर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13-BE-3078) से घर लौट रहा था। दर्रीडीपा खान दुकान के पास नेगीपारा निवासी देवकुमार पैंकरा और हरेन्द्र पैंकरा रास्ता रोककर खडेे हो गए। मोटरसाइकिल रुकने पर दोनों आरोपियों ने प्रार्थी की शर्ट की जेब से 3200 रुपए नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। मामले में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 290/2025 धारा 126(2), 304(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और संदेही देवकुमार पैंकरा (पिता धोबा पैंकरा, उम्र 20 वर्ष) एवं हरेन्द्र पैंकरा (पिता संजय पैंकरा, उम्र 20 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 12 नेगीपारा, घरघोड़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना स्वीकार की, जिनके बयान पर आरोपी देवकुमार पैंकरा से 1400 रुपए की लूट रकम बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविन्द पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और महिला आरक्षक सुप्रिया सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

