नवापारा टेन्डा धान खरीदी केंद्र में अधिकारीयो की संरक्षण में 720बोरी धान जब्त किए गया

⭕प्रबंधक के सुपुर्द किया गया धान
⭕अधिकारियों की सुझ बुझ से बिचौलियों की टुटी कमर

रायगढ़!रायगढ़ जिले के घरघोडा तहसील में धान खरीदी केंद्र नवापारा टेन्डा में आज बिचौलियों के पैरों तले जमीन खिसकने लगा धान खरीदी केंद्र में अधिकारीयो ने पुरा नियम कानून प्रबंधन से धान खरीदी करने किसानों को उचित निर्देश दिए तो जो किसान सही मायने में अपने खेतों पर मेहनत कर फसल उगा कर बेचने पहुंचे सही मानक घोषित धान अधिकारियों के द्वारा स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए जिला कलेक्टर रायगढ़ के दिशानिर्देश कर काम करने लगे वहीं पुरा दिन तहसीलदार घरघोडा के द्वारा किसानों को धैर्यपूर्वक धान बेचने का आग्रह किया तथा किसानों उसके सुविधा हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया परन्तु कुछ बिचौलियों के द्वारा धान बेचने दुसरे गांव के किसानों के नाम पर बेच कर मोटी मोटी रकम कमाई करने पर पानी फिर गया जिससे पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केंद्र में पंचनामा तैयार कर किसान का बयान दर्ज किए गए जिससे छोटे गुमड़ा निवासी सुरेंद्र गुप्ता पिता संकितन का नाम सामने आया है उपस्थिति अधिकारीयो ने बताया कार्यवाही आश्वासन दिया है

⭕देखते है कार्यवाही होती है या फिर कागजी कार्यवाही

⭕जिम्मेदार कौन
जब पटवारी और नोडल अधिकारीयों के द्वारा किसानों के घर पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया गया है तो फिर धान अचानक कैसे धान खरीदी केंद्र में पहुंचा ।
जब हमारी टीम अन्य किसानों से पुछा तो कहने लगे लोग जो सही है उसपर कार्यवाही होना चाहिए उपस्थित अधिकारियों के द्वारा पंचनामा एवं धान जप्त कर TSSनवापारा टेंडा के सुपुर्द किया गया है देखने वाली बात खास होगी की अब कार्यवाही किस तरह से होती है?
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

