घरघोड़ा नगर का गौरव बन रहा उपेक्षा का शिकार — अमर जवान कारगिल चौक और जयस्तंभ चौराहा बदहाली में

घरघोड़ा। नगर का ऐतिहासिक और गौरवशाली स्थल अमर जवान कारगिल चौक एवं जयस्तंभ चौराहा आज बदहाली की मार झेल रहा है। यह स्थल, जो कभी शहीदों के सम्मान और नगर की पहचान का प्रतीक था, अब क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा है।


चौक की दीवारों की टाइलें टूट चुकी हैं, लोहे की रेलिंगें झुक गई हैं और आसपास गंदगी का आलम है।

लेकिन अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया है।

नागरिकों का कहना है कि शहीदों की स्मृति में बनाए गए इस स्थल की उपेक्षा नगर की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। लोग चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द अमर जवान कारगिल चौक और जयस्तंभ चौराहा का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराए, ताकि नगर की गरिमा और शहीदों का सम्मान फिर से बहाल हो सके।
स्थानीय युवाओं ने भी अपील की है कि नगर परिषद, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन मिलकर इस धरोहर को पुनर्जीवित करने में आगे आएं, ताकि घरघोड़ा नगर का गौरव फिर से चमक सके।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

