January 26, 2026

पीएम श्री आत्मानंद स्कूल घरघोड़ा में पुलिस विभाग द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

IMG-20251106-WA0009.jpg

घरघोड़ा। आज पीएम श्री आत्मानंद स्कूल घरघोड़ा में पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करना और उनसे बचाव के उपाय बताना था।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने छात्रों को साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि कैसे अज्ञात लिंक, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया हैकिंग और ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों को सतर्क रहने, अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत माता-पिता या पुलिस को देने की सलाह दी।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, आरक्षक हरीश पटेल सहित कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने भी साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उत्तर थाना प्रभारी ने सरल भाषा में देते हुए समझाया।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने साइबर सुरक्षा के महत्व को समझा और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने का संकल्प लिया।