नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण : रायगढ़ के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने ली नशामुक्ति की शपथ, एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी ने दिलाई शपथ

रायगढ़। नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 18 नवंबर को पूरे देश में नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक शपथ अभियान आयोजित किया गया, जिसके तहत रायगढ़ जिले के सभी थाना और चौकियों में पुलिसकर्मियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मियों ने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए अपनी क्षमता अनुसार हर संभव प्रयास करने की प्रतिज्ञा दोहराई।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी, डीसीबी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हेतराम सिदार तथा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। थाना, चौकियों में प्रभारीगण ने अधिनस्थों को प्रतिज्ञा दिलाई गई ।

- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

