कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर बड़ी कार्रवाई

धरमजयगढ़ के पीपरमार गोदाम में 12 लाख रुपए से अधिक का 400 क्विंटल अवैध धान जब्त


रायगढ़/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने तथा अवैध भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम-पीपरमार में 400 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की गई। जिसकी कुल राशि लगभग 12 लाख 40 हजार रुपए होगी। यह कार्रवाई एसडीएम धरमजयगढ़ प्रवीण भगत के नेतृत्व में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
एसडीएम धरमजयगढ़ भगत ने बताया कि संयुक्त दल द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्राम-पीपरमार गोदाम में मुकेश अग्रवाल अधिसूचित कृषि उपज के स्वामी जितेन्द्र अग्रवाल के पास 400 क्विंटल अवैध धान भंडारित पाया गया। जिसें जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन एवं कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अनुविभागीय स्तर पर गठित टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान मण्डी निरीक्षक घरघोड़ा नारायण दास मौजूद रहे।

- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

