January 26, 2026

संतोष कुमार चौहान बने चौहान समाज जिला रायगढ़ के मीडिया प्रभारी, संगठन को मिली नई ऊर्जा

IMG-20251229-WA0002.jpg

रायगढ़!चौहान समाज जिला रायगढ़ द्वारा संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं संगठित बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय लिया गया है। समाज की गतिविधियों, सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों एवं जनहित से जुड़े विषयों को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बैठक एवं आपसी सहमति के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार चौहान को चौहान समाज, जिला रायगढ़ का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को समाज के लिए एक सकारात्मक, दूरदर्शी एवं संगठन को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में कम समय में ही संतोष कुमार चौहान ने अपनी सशक्त पहचान बनाई है। निष्पक्ष लेखन, सक्रिय पत्रकारिता और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने के कारण वे एक जिम्मेदार एवं जमीनी पत्रकार के रूप में तेजी से पहचाने जा रहे हैं। ग्रामीण समस्याओं, सामाजिक सरोकारों, आमजन से जुड़े सवालों और प्रशासनिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से उजागर करने में उनकी भूमिका सदैव सराहनीय रही है।
वर्तमान में संतोष कुमार चौहान साइंस वाणी न्यूज़ से जुड़े हुए हैं और निरंतर सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। उनकी लेखन क्षमता, सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ और मीडिया क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए जिला चौहान समाज ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
जिला चौहान समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि संतोष कुमार चौहान के मीडिया प्रभारी बनने से समाज की गतिविधियों, सामाजिक आयोजनों, बैठकों एवं जनकल्याणकारी कार्यों को मीडिया के माध्यम से एक सशक्त मंच मिलेगा। इससे समाज की सकारात्मक छवि को मजबूती मिलेगी और समाज से जुड़े मुद्दे व्यापक स्तर पर प्रभावी रूप से सामने आ सकेंगे।
अपनी नियुक्ति पर संतोष कुमार चौहान ने समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौहान समाज द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे तथा समाज की आवाज़ को मीडिया के माध्यम से सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
समाज के लोगों ने भी उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि उनकी सक्रिय भूमिका और अनुभव से चौहान समाज को नई पहचान, नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी। यह नियुक्ति संगठनात्मक विस्तार एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।