तमनार में जिंदल की जनसुनवाई निरस्त,ग्रामीणों के आंदोलन के आगे झुका जिंदल ग्रुप, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना

रायगढ़!तमनार क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। जिंदल ग्रुप द्वारा प्रस्तावित परियोजना को लेकर आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय ग्रामीणों के लगातार विरोध और आंदोलन के बाद लिया गया है।
जिंदल ग्रुप की ओर से इस संबंध में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनसुनवाई निरस्त किए जाने की जानकारी दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रस्तावित जनसुनवाई को आगामी आदेश तक स्थगित/निरस्त किया गया है।

ग्रामीणों के आंदोलन का असर
पिछले कई दिनों से तमनार क्षेत्र के ग्रामीण जिंदल की परियोजना को लेकर विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना से पर्यावरण, जल-जंगल-जमीन और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा। इसी को लेकर लगातार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कराया जा रहा था।

प्रशासन और कंपनी पर बढ़ा दबाव
ग्रामीणों के तीखे तेवर और बढ़ते आंदोलन के चलते प्रशासनिक स्तर पर भी दबाव बना हुआ था। अंततः जिंदल ग्रुप को जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई निरस्त करने का निर्णय लेना पड़ा।

ग्रामीणों में खुशी की लहर
जनसुनवाई निरस्त होने की खबर मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी और संतोष का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे अपनी एकजुटता और संघर्ष की जीत बताया है। वहीं आंदोलनकारी नेताओं ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक सतर्कता बनी रहेगी।
आगे की रणनीति पर नजर
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगे जिंदल ग्रुप और प्रशासन क्या रुख अपनाता है। फिलहाल जनसुनवाई निरस्त होना तमनार के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत और बड़ी जीत मानी जा रही है।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

