सिल्लू चौधरी का संकल्प—नगर विकास को प्राथमिकता, हर गली में पक्की सड़क

घरघोड़ा। निर्दलीय नगर पंचायत प्रत्याशी सिल्लू चौधरी ने अपने चुनावी वादों को जनता के सामने रखते हुए नगर के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब भी वे नगर पंचायत अध्यक्ष बने, हमेशा कुछ नया करने की सोच रखी और विकास का नया इतिहास रचने का प्रयास किया।
सिल्लू चौधरी ने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि के रूप में नगर का पहला डामरीकरण सड़क निर्माण पास कराने को गिनाया। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद इस बार फिर मिला और वे अध्यक्ष बने, तो नगर के हर मोहल्ले और गली में पक्की डामरीकरण सड़क बनाई जाएगी, जिससे लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य नगर को आगे बढ़ाना है। नगरवासियों की जरूरतों को समझते हुए उन्होंने पहले भी विकास कार्य कराए और आगे भी नगर के उत्थान के लिए कार्यरत रहेंगे। उन्होंने जनता से समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें फिर से मौका मिला, तो घरघोड़ा का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
- घरघोड़ा विवाद: पत्रकारों और वसीम बेग के बीच सुलह, गलतफहमी को किया दूर… - March 12, 2025
- “वसुधैव कुटुंबकम” के संकल्प के साथ सँवारेंगे घरघोड़ा की तस्वीर”- अमित त्रिपाठी - March 12, 2025
- छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्युत कर्मचारी एकता यूनियन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, नई कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित…. - March 10, 2025