घरघोड़ा में जिला पंचायत सीईओ ने की योजनाओं की गहन समीक्षा

लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति, पारदर्शिता और फील्ड मॉनिटरिंग पर विशेष जोर

रायगढ़। जनपद पंचायत घरघोड़ा के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे की अध्यक्षता में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित सभी प्रमुख विभागों के शाखा प्रभारियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों ने भाग लिया।

सीईओ पठारे ने योजनाओं की प्रगति का बिंदुवार मूल्यांकन करते हुए कहा कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करना अनिवार्य है, साथ ही किसी भी स्तर पर कार्य की गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फील्ड मॉनिटरिंग होगी और कड़ी
बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि वास्तविक प्रगति तभी दिखेगी, जब अधिकारी मैदानी स्तर पर नियमित निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे फील्ड विज़िट बढ़ाएं, प्रत्यक्ष रूप से कार्यों की स्थिति देखें और सामने आने वाली समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत
— ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,
— व्यक्तिगत शौचालय निर्माण,
— ग्राम स्वच्छता गतिविधियों,
— जन-जागरूकता अभियानों
की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में स्वच्छता गतिविधियों को अधिक सक्रिय और परिणाममुखी बनाया जाए।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीतिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
सीईओ पठारे ने सभी शाखा प्रभारियों और पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप मजबूत कार्ययोजना तैयार करें। बाधाओं की पहचान कर उन्हें दूर करने के ठोस उपाय प्रस्तावित करें तथा समय-सीमा के भीतर लक्ष्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की सफलता का आधार सटीक रणनीति, टीम वर्क, जवाबदेही और पारदर्शिता है। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ निभाएं, ताकि क्षेत्र में चल रही योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

