पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का भव्य शुभारंभ

घरघोड़ा!डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा द्वारा कोटरीमाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह शिविर छात्र-छात्राओं में सामाजिक सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।


शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। इससे छात्र समाज की वास्तविक समस्याओं से परिचित होते हैं और सेवा भाव के साथ उनके समाधान में योगदान देते हैं।

विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार पंडा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों में सेवा भाव की भावना जागृत करता है, आत्मविश्वास को सुदृढ़ बनाता है और समाज और देश प्रेम की भाव को विकसित करते हुए उज्जवल भविष्य का निर्माण करता है।
विशिष्ट अतिथि अमित त्रिपाठी ने NSS को जीवन निर्माण की प्रयोगशाला बताते हुए कहा कि यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है।
प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि NSS केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्व निभाने का अवसर है। उन्होंने शिविर में सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छता, जागरूकता और सामाजिक सेवा के कार्यों में योगदान देने की अपील की।
विजय डनसेना ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरणा लेकर आत्मसात करते हुए समाज सेवा राष्ट्र विकास में योगदान देने की बात कही गई।
इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी एस.एल. साहू ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा शिविर के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अजय मिश्रा (NEP) प्रभारी द्वारा शिविर उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शिविर में मार्गदर्शन करने की अपील की।
प्रताप राठिया सरपंच ने अपने उद्बोधन में अपने पढ़ाई जीवन को अवगत कराते हुए कहा कि मैं भी भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में एन एस एस का छात्र था और आज सेवा में कार्य कर रहा हूं, उन्होंने छात्रों में अपनी वाणी से उमंग उत्साह भरते हुए सेवा परमोधर्म के राह पर चलकर समाज सेवा में मिसाल कायम करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के nss सहप्रभारी मोहित सिंह, रामप्यारे सूर्यवंशी एवं समस्त स्टाफ श्रीमती चंद्रकांति साव, सुश्री मोनिका लकड़ा, दुर्गेश स्वर्णकार, पद्मिनी भोय, तारा, रजनी, वंदना की उपस्थिति सराहनीय रही। एवं बड़ी संख्या में NSS स्वयंसेवको
ममता, ललिता, ईश्वरी, पंचकुमारी, तृप्ति, खितेश्वरी, उचिता, कुंतला, नीलिमा, छाया, राहुल, निखिल, पुष्पेंद्र, तेजस्वी मोनिका रितिका आरती
की उपस्थित रहे। प्राचार्य द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों तथा ग्राम वासियों का आभार प्रदर्शन किया गया। सभी ने शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।
शिविर का आयोजन कोटरीमाल क्षेत्र में सामाजिक चेतना के प्रसार और विद्यार्थियों में सेवा भावना के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

