जन्मदिन बना सेवा की मिसाल: नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने NSS शिविर में 35 बच्चों को भेंट किए ट्रैकसूट…

घरघोड़ा। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय द्वारा ग्राम कोटरीमाल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर में मानवता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। अवसर था नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के जन्मदिवस का, जिसे उन्होंने किसी भव्य आयोजन के बजाय सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए जरूरतमंद बच्चों की मदद कर सार्थक बनाया।

ठंड में मिली राहत, खिले बच्चों के चेहरे : शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने शिविर स्थल पर मौजूद 35 जरूरतमंद बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किए। नए कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान आई, उसने पूरे वातावरण को उत्साह और सकारात्मकता से भर दिया। उपस्थित ग्रामीणों ने उपाध्यक्ष की इस पहल को युवाओं के लिए अनुकरणीय बताया।

“नशा मुक्त समाज” के लिए युवाओं की हुंकार : शिविर की मुख्य थीम “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” के तहत स्वयंसेवकों ने ग्राम भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान युवाओं ने संकल्प लिया कि वे समाज से नशे की बुराई को मिटाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं और जब युवा जागरूक होगा, तभी देश नशा मुक्त और सशक्त बनेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति : इस प्रेरणादायक अवसर पर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक साक्षी बने, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
- सुरेंद्र चौधरी (अध्यक्ष, नगर पंचायत घरघोड़ा)
- प्रताप राठिया (सरपंच, ग्राम पंचायत कोटरीमाल)
- गजानन बेहरा (सचिव)
सामाजिक सरोकार से जुड़े इस आयोजन ने न केवल NSS स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसरों को सामाजिक सेवा से जोड़कर वास्तविक खुशियाँ प्राप्त की जा सकती हैं।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

