January 26, 2026

राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 21 दिसम्बर को

IMG-20251220-WA0007.jpg

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर में होगा जिला स्तरीय शुभारंभ

1 लाख 79 हजार हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

अभियान की तैयारियाँ पूर्ण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

स्वास्थ्य विभाग की अभिभावकों से अपीलः 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं पोलियो की दो बूंद

रायगढ़, / जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन रविवार, 21 दिसम्बर से किया जाएगा। तीन दिवसीय इस अभियान के अंतर्गत जिले के शून्य से 05 वर्ष तक के कुल 1 लाख 79 हजार 959 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 1307 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। प्रथम दिवस बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा, जबकि द्वितीय एवं तृतीय दिवस टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएँगी। 21 दिसम्बर को सुबह अभियान का विधिवत जिला स्तरीय शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर (मोदीनगर), रायगढ़ में किया जाएगा। वहीं सभी विकासखण्डों में जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलाएँ, ताकि जिला पोलियो मुक्त बना रहे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी. पटेल ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अभियान के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक रिपोर्टिंग प्रपत्र, बैनर, पोस्टर, मार्कर पेन, पोलियो वैक्सीन एवं अन्य सामग्री का वितरण कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला टास्क फोर्स की बैठक, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग टीम का गठन भी किया जा चुका है।