घरघोड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला तस्करी का भंडाफोड़, संगठित गिरोह का खुलासा

20 टन अवैध कोयला जब्त, ट्रेलर चालक समेत दो गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी


रायगढ़!घरघोड़ा पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संगठित तरीके से कोयला परिवहन कर रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में ट्रेलर वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं तस्करी के मुख्य सूत्रधार की तलाश जारी है। मामले में संगठित अपराध पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
22 दिसंबर 2025 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रेलर वाहन धरमजयगढ़ क्षेत्र से अवैध कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल धरमजयगढ़ रोड बायपास तिराहा, घरघोड़ा में घेराबंदी की।
इसी दौरान संदिग्ध ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-10-R-2601 आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास पर चालक वाहन को तेज गति से घरघोड़ा शहर की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर थाना घरघोड़ा के सामने लैलूंगा रोड पर घेराबंदी कर वाहन को सफलतापूर्वक रोक लिया।
फर्जी नंबर प्लेट और चोरी का कोयला बरामद
वाहन चालक की पहचान आदर्श महतो उर्फ हैप्पी (25 वर्ष) निवासी एस.ई.सी.एल. बरघाट कॉलोनी, घरघोड़ा तथा उसके साथी अखिल लहरे (23 वर्ष) निवासी ग्राम गोडम, थाना सारंगढ़ (हाल मुकाम चक्रधरनगर, रायगढ़) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब संदेहास्पद पाए गए।
जांच में खुलासा हुआ कि ट्रेलर के वास्तविक पंजीयन नंबर को काले रंग की पॉलिश से छिपाया गया था तथा इंजन और डाले पर कई स्थानों पर फर्जी पंजीयन नंबर CG-10-R-2601 के स्टीकर चिपकाए गए थे। ट्रेलर में करीब 20 टन अवैध कोयला लोड पाया गया।
मास्टरमाइंड का नाम उजागर
गवाहों के समक्ष की गई पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि रायगढ़ स्थित मिनी स्टेडियम के पास बाबा ट्रैवल्स के संचालक अमित अग्रवाल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी नंबर प्लेट स्टीकर बनवाए गए थे। आरोपी अमित अग्रवाल के निर्देश पर ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-10-R-1927 में चोरी का कोयला लोड कर असली नंबर हटाकर फर्जी नंबर लगाकर रायगढ़ लाया जा रहा था।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने ट्रेलर वाहन सहित लगभग 20 टन अवैध कोयला जब्त करते हुए आरोपियों आदर्श महतो उर्फ हैप्पी अखिल लहरे
अमित अग्रवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 332/2025 के तहत धारा 303(2), 112(2), 61(2), 338, 336(3), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
आरोपी आदर्श महतो एवं अखिल लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

टीमवर्क से मिली सफलता

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन वर्मा सहित थाना घरघोड़ा के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
घरघोड़ा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है और यह संदेश साफ है कि संगठित अपराध को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

