चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, ग्राम टारपाली में 11 लीटर महुआ शराब बरामद के साथ आरोपी गिरफ्तार

● *रायगढ़, 25 जून 2025* — थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए ग्राम टारपाली में दबिश देकर दिलीप खड़िया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कल दिनांक 24 जून को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम टारपाली में दिलीप खड़िया नामक व्यक्ति द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखी गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चक्रधरनगर थाना पुलिस की टीम ग्राम टारपाली पहुंची। वहां आरोपी दिलीप खड़िया पिता स्वर्गीय अंगत खड़िया उम्र 36 वर्ष को तलब किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी आनाकानी करने लगा, लेकिन काफी पूछताछ करने पर उसने महुआ शराब बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपी के घर के पास स्थित कोलाबाड़ी में छिपाकर रखे प्लास्टिक जरीकेन और पानी की बोतलों से कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 2200 रुपये है, बरामद की गई। गवाहों की उपस्थिति में बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। थाना चक्रधरनगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 283/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक सुशील मिंज एवं मिनकेतन पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले में पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।

- गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस को नया नेतृत्व: डीआईजी-एसएसपी शशि मोहन सिंह ने एसपी पदभार ग्रहण कर फहराया तिरंगा - January 26, 2026
- धान मंडी कुडूमकेला (TSS) की सराहनीय पहल उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फ़िल्टर - January 23, 2026
- रायगढ़ पुलिस की नशे पर सख्त कार्रवाई, तमनार पुलिस ने नशीली कैप्सूल सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - January 23, 2026

