January 26, 2026

भव्य सार्वजनिक गणेश पूजन समारोह संपन्न — मुडापारा नारायणपुर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धा और उल्लास से गूंजा आयोजन, मुख्य अतिथियों ने की पूजा-अर्चना

IMG-20251006-WA0018.jpg

लैलूंगा।लैलूंगा विकासखंड के ग्राम मुडापारा नारायणपुर में इस वर्ष भी परंपरागत रूप से सार्वजनिक गणेश पूजन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। ग्राम के समस्त नागरिकों की सहभागिता से संपन्न हुए इस आयोजन में भक्तिभाव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक एकता का सुंदर संगम देखने को मिला।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी ने दिए निर्देश

समारोह के दौरान लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे स्वयं उपस्थित रहे और पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.आई. परमेश्वर गुप्ता भी पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ईनामी नाटक के मंच से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गई और ग्रामीणों को शांति व अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया गया।

मुख्य अतिथियों ने की पूजा-अर्चना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं –

विधायिका विद्यावती कुंज बिहारी सिदार (लैलूंगा विधायक)

सुनिति सत्यानंद राठिया (पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन)

दीपक सिदार (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत रायगढ़)

ज्योति भगत (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत लैलूंगा)

संजय पटेल (मंडल अध्यक्ष, मुकडेगा)

शशीकला मोहन यादव (जनपद सदस्य, नारायणपुर)

निराली शंकर खेस (सरपंच, नारायणपुर)

मुख्य अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान

पूजन विधि का संचालन पुरोहित दिनेश महाराज (होता, कमरगा) द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन पूजा-अर्चना संपन्न कराई। आयोजन स्थल पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें देर रात तक भक्तजन शामिल रहे।

समिति और ग्रामवासियों की सक्रिय भूमिका

सार्वजनिक गणेश पूजन समारोह की समिति में –

अध्यक्ष: ललित यादव (भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष)

उपाध्यक्ष: चैतन यादव

कोषाध्यक्ष: मोहन गोठिया

सचिव: नित्यानंद यादव

सह सचिव: रिमानंद यादव

संरक्षक: शंकर खेस, बद्रीनाथ खुटिया, भूपदेव यादव, डेहरु नाग

लाईट व्यवस्था: उपेंद्र प्रधान, सियाराम, टानूराम

इन सभी समिति सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अतिथियों का स्वागत और शुभकामनाएं

मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने आयोजन समिति की प्रशंसा की और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार एवं उनकी धर्मपत्नी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

रात्रिकालीन “ईनामी नाटक कार्यक्रम” समारोह का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें आसपास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए। देर रात तक चले इस नाटक कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी दिए गए।

श्रद्धा और भक्ति का रहा वातावरण

पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष निरंतर भजन-कीर्तन होते रहे और श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते रहे। आयोजन का समापन सुंदर आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।